Bokaro News : नक्सल प्रभावित 49 बूथों की इवीएम भेजी गयीं गिरिडीह
Bokaro News : बुधवार को मतदान के बाद शाम हो जाने पर नावाडीह के चार क्लस्टरों में कड़ी सुरक्षा में रखी गयी थी 49 बूथों की इवीएम.
Bokaro News : नावाडीह प्रखंड के नक्सल प्रभावित ऊपरघाट की नौ पंचायत की 49 बूथों की इवीएम विभिन्न चार क्लस्टरों से पुलिस सुरक्षा के बीच गुरुवार को बोकारो थर्मल, फुसरो, नावाडीह एवं डुमरी के रास्ते गिरिडीह जिला मुख्यालय स्थित वज्रगृह भेजी गयी. नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार व बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ने बताया कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह प्रखंड के कंजकिरो, काछो, गोनियाटो, पेंक, नारायणपुर, मुंगोरंगामाटी, पोखरिया, बरई, पलामू पंचायत के विभिन्न 48 बूथ संख्या 200 से लेकर 247 एवं भलमारा पंचायत के बारीडीह बूथ संख्या 275 में चुनाव संपन्न होने बाद सभी इवीएम को चार क्लस्टर कंजकिरो, पेंक, पिपराडीह एवं पलामू में बुधवार की रात को कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गयी थी. गुरुवार की सुबह छह बजे पलामू क्लस्टर प्रभारी मनरेगा कनीय अभियंता रोहित कुमार, पिपराडीह में कनीय अभियंता विश्वनाथ महतो, कंजकिरो में पंचायत सचिव कुंदन कुमार एवं पेंक क्लस्टर में मनरेगा सहायक अभियंता अजीत कुमार की मौजूदगी में बने अस्थायी वज्रगृह खोलकर पीठासीन अधिकारी को इवीएम देकर रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक मतदान होने, नक्सल प्रभावित घना जंगल होने के कारण सभी 49 बूथों की इवीएम व पीठासीन पदाधिकारी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्लस्टर में रोका गया था, जिसे गुरुवार को गिरिडीह भेजा गया. इस दौरान पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार लिंडा, नावाडीह प्रभारी राजीव रंजन एएसआइ मिथिलेश कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह आदि दल-बल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है