सीएचसी गोमिया में 156 दिव्यांगों की जांच
अहर्ता रखने वाले सभी दिव्यांगों को दी जायेगी पेंशन : डॉ लंबोदर महतो
अहर्ता रखने वाले सभी दिव्यांगों को दी जायेगी पेंशन : डॉ लंबोदर महतो
प्रतिनिधि, गोमिया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोमिया में शुक्रवार को शिविर लगा कर 156 लोगों की दिव्यांगता की जांच की गयी. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो सहित प्रमुख प्रमिला चौड़े, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, जिला परिषद सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बलराम मुखी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृष्ण चंद्र दोराई, गोमिया मुखिया बलराम रजक ने किया. मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पिंकी पॉल, इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रामप्रवेश सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी ने शिविर में रजिस्ट्रेशन कराये लोगों की दिव्यांगता की जांच की. मौके पर विधायक ने कहा कि अहर्ता रखने वाले सभी दिव्यांगजनों को पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा. कहा कि प्रमाण-पत्र बनने के बाद जिन लोगों की 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता है, उन्हें पेंशन की भी स्वीकृति तुरंत की जा रही है. कहा कि आगामी छह जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र चतरोचट्टी में भी दिव्यांगता जांच शिविर लगाया जायेगा, छूटे दिव्यांग जन वहां आकर लाभ उठा सकते हैं. शिविर में 21 आयुष्मान कार्ड, 35 मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता अनुदान, 289 पेंशन के आवेदन लिये गये. कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सीएचसी गोमिया के डॉ पूनम, डॉ अदिति, बसंत कुमार, अजय कुमार, पंसस विष्णु लाल सिंह, रवींद्र साव, दीपक साव, धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मी मजूमदार, रवि कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है