13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर में बेरमो के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

इंटर में बेरमो के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

नावाडीह. जैक इंटर परीक्षा में बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है़

देवी महतो इंटर कॉलेज, नावाडीह के आर्ट्स के 582 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 163 प्रथम, 371 द्वितीय एवं 18 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 23 असफल रहे और सात परीक्षा से अनुपस्थित रहे थे. कॉमर्स के 54 में से 46 विद्यार्थी प्रथम व छह द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. साइंस के 291 में से 192 प्रथम और 36 द्वितीय श्रेणी में सफल रहे. 63 असफल रहे. साइंस में सागर कुमार व रेखा कुमारी 436 अंक लाकर कॉलेज टॉपर बने. रोहित कुमार 429 अंक लाकर दूसरे, हर्ष कुमार नायक 423 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे. आर्टस में सुमित कुमार 415 अंक के साथ कॉलेज टॉपर बने. नीतू वर्मा 406 अंक लाकर दूसरे व उदय कुमार रजक, कुमारी लक्ष्मी, शीतल कुमारी 400-400 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे. कॉमर्स में रामचंद्र प्रसाद 425 अंक लाकर कॉलेज टॉपर बने. प्रियांशु कुमार 402 अंक के साथ दूसरा व करण कुमार 400 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे.

भूषण प्लस टू उच्च विद्यालय में सुप्रिया कुमारी 424 अंक लाकर साइंस में स्कूल टॉपर बनी. प्रियंका कुमारी व रूपाली कुमारी 421 अंक लाकर दूसरे और 417 अंक लाकर पूनम कुमारी तीसरे स्थान पर रहे. आर्ट्स में किरण कुमारी 397 अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी. तुलेश्वरी कुमारी व ममता कुमारी 381 अंक लाकर दूसरे और 367 अंक लाकर रूपा कुमारी तीसरे स्थान पर रही. आर्ट्स के 317 विद्यार्थियों में से 86 प्रथम, 199 द्वितीय व 13 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 13 असफल हुए. प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय नावाडीह के 70 प्रतिशत आर्ट्स की छात्राएं सफल रही. दो छात्राएं प्रथम व 22 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई.

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की आर्ट्स की 27 छात्राओं में से 24 प्रथम व तीन द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई. गोमिया. गोमिया इंटर कॉलेज में ऑर्ट्स के 163 विद्यार्थियों में से 23 प्रथम, 113 द्वितीय और नौ तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 18 अनुत्तीर्ण हुए हैं. आर्ट्स में कोमल सिंह 88.04 प्रतिशत अंक लाकर जिला के दूसरे और कालेज में प्रथम स्थान पर रही. 79.8 प्रतिशत अंक लाकर सुकृति कुमारी कॉलेज में द्वितीय एवं 66.4 प्रतिशत अंक लाकर सुनैना कुमारी तृतीय स्थान रही. काॅमर्स के 29 विद्यार्थियों में से 19 प्रथम व छह द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. चार अनुत्तीर्ण रहे. काॅलेज में सुहानी कुमारी प्रथम, हनी कुमारी द्वितीय व सजिया खातून तृतीय स्थान रही. साइंस के 24 विद्यार्थियों में से चार प्रथम व चार द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 16 अनुत्तीर्ण रहे. काॅलेज में प्रथम मो तौकीर रजा, द्वितीय कुमार गौरव व तृतीय सिद्धि रंजन रहे. प्राचार्य दामोदर पांडेय, सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह व अन्य शिक्षकों ने इन्हें बधाई दी है. इधर, गोमिया प्लस टू हाइ स्कूल में ऑर्ट्स के 425 विद्यार्थियों में से 145 प्रथम, 246 द्वितीय और दो तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 29 अनुत्तीर्ण हुए हैं. प्रथम रौशन कुमार दास, द्वितीय यमुना हेंब्रम व तृतीय चाहत परवीन रहे. साइंस के 166 विद्यार्थियों में से 68 प्रथम व 37 द्वितीय श्रेणी से सफल रहे. 61 असफल रहे. विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य अंबुज कुमार सहित शिक्षकों ने बधाई दी है.

फुसरो.

झब्बू सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज फुसरो के सभी विद्यार्थी सफल रहे. कॉमर्स में फलक परवीन 418 अंक लाकर कॉलेज टॉपर रही. गुरुचरण कौर ने 395, मुस्कान कुमारी ने 379, चांद कुमारी ने 377, खुशी कुमारी ने 359 अंक प्राप्त किये और क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रही. साइंस में भूमि कुमारी 390 अंक लाकर कॉलेज टॉपर रही. काजल कुमारी 372, रानी कुमारी 365, प्रियंका कुमारी 351, सोनाली कुमारी 347 अंक लाकर क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रही. ऑर्ट्स में जोया ताज 376 अंक लाकर कॉलेज टॉपर रही. सोनिया गुप्ता 366, सोनी कुमारी 359, यासमीन खातून 358, पायल कुमारी 353 अंक लाकर क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवें स्थान पर रही. प्राचार्या दीपा कुमारी, सचिव राजेश कुमार सिंह, प्रो सविता कच्छप, ड़ॉ रेणु मिश्रा आदि ने सफल छात्राओं को बधाई दी.

आर्ट्स की सेकेंड जिला टॉपर कोमल ने कहा- आइएएस बनना है सपना

गोमिया. इंटर ऑर्ट्स में जिला में दूसरा स्थान गोमिया इंटर कॉलेज स्वांग की कोमल सिंह ने हासिल किया है. उसने 88.04 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. कथारा बांध काॅलोनी निवासी कोमल के पिता महेश सिंह स्वांग के हजारी मोड़ स्थित न्यू स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं और माता सुनीता सिंह गृहिणी हैं. कोमल ने बताया कि सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को जाता है. आगे भी पढ़ाई मेहनत से करूंगी और आइएएस बन कर लोगों की सेवा करूंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें