Bokaro News : केंद्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में कथारा क्षेत्र की टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Bokaro News : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा स्थित भूमिगत खदान परिसर में आयोजित सीसीएल स्तरीय 38वीं केंद्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में कथारा क्षेत्र की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 1:08 AM
an image

Bokaro News : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा स्थित भूमिगत खदान परिसर में शुक्रवार को आयोजित सीसीएल स्तरीय 38वीं केंद्रीय खान बचाव प्रतियोगिता 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कथारा क्षेत्र की टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. शनिवार को क्षेत्र के प्रतिभागियों को जीएम कार्यालय प्रांगण में क्षेत्र के जीएम संजय कुमार ने सम्मानित किया. मौके पर जीएम ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने कर्मचारियों के बीच जागरूकता एवं दक्षता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. क्षेत्र के सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में सीसीएल के 12 क्षेत्रों कीटीमों ने भाग लिया था. इनमें कथारा क्षेत्र की टीम ने क्षेत्र के सहायक प्रबंधक अनीश कुमार एवं बसंत कुमार के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्राथमिक उपचार में प्रथम तथा रेस्क्यू रिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया था. इस अवसर पर क्षेत्र के जीएम के अलावा एसओपी जयंत कुमार, एसओ वित्त राजीव रंजन, एसओएक्स जेएस पैंकरा, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, माइंस रेस्क्यू इंचार्ज अमरेश प्रसाद, राहुल कुमार सिंह सहित महेश कुमार,महेंद्र कुमार विश्वकर्मा,अमित कुमार,अशोक कुमार महतो, नितेश कुमार,अरविंद कुमार, सुंदर साव, गंगाधर महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version