14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : सिटी पार्क के होटल में उत्पाद विभाग का छापा, संचालक गिरफ्तार

Bokaro News : झारखंड सरकार का नकली लोगो लगा विदेशी शराब बरामद

संवाददाता, बोकारो.

सिटी पार्क के होटल डैफोडिल से अवैध शराब की बिक्री ने शहरवासियों को हैरत में डाल दिया है. हर कोई रविवार को डैफोडिल से शराब बरामदगी के मामलों को जानने को उत्सुक था. गौरतलब है कि बोकारो के सभ्रांत लोग यहां खाना खाने, बर्थ-डे, शादी की वर्षगांठ मनाने या कुटुंब व संबंधियों के साथ नये रिश्ते की बात करने आते है. किसी को उम्मीद नहीं थी कि होटल के आड़ में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. रविवार को बोकारो डीसी विजया जाधव को गुप्त सूचना मिली कि सिटी पार्क के डैफोडिल होटल में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन व भंडारण किया जा रहा है.

सूचना पर सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह हरकत में आ गये. उनके निर्देश पर टीम ने रविवार को सिटी पार्क के डैफोडिल में छापेमारी की. होटल में बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली. होटल से टीम ने 146 पीस 44.808 लीटर विदेशी शराब, 10 पीस बडवाइसर बियर 500 एमएल व झारखंड सरकार का नकली लोगो जब्त की है. होटल संचालक सुदेश कुमार शानन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया है. डीसी श्रीमती जाधव ने अपील की है कि अवैध शराब की बिक्री, परिवहन व भंडारण को लेकर जानकारी साझा करें. नाम गुप्त रखा जायेगा. अविलंब कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें