Bokaro News : राष्ट्रीय लोक अदालत में 2,157 मामलों का निष्पादन

Bokaro News :तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. तीन बेंचों में 72,157 मामलों का निष्पादन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:47 PM

तेनुघाट. तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. तीन बेंचों में 72,157 मामलों का निष्पादन किया गया और लगभग सात करोड़ 22 लाख रुपये समझौता राशि के रूप में वसूल किये गये गये. बिजली विभाग के 5,634 मामलों में तीन करोड़ 64 लाख, बैंक के 169 मामलों में एक करोड़ 51 लाख, चेक बाउंस के 27 मामलों में 12 लाख 95 हजार रुपये वसूल किये गये.

इससे पहले राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला जज प्रथम अनिल कुमार, कुटुंब न्यायालय के प्रेमनाथ पांडेय, जिला जज द्वितीय सूर्यमणि त्रिपाठी, एसडीओ मुकेश मछुआ, एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, मुंसिफ शिवराज मिश्रा आदि ने किया. जिला जज प्रथम ने लोक अदालत में मामले के निष्पादन में समय और पैसे की भी बचत होती है. लोक अदालत का उद्देश्य है कि छोटे-छोटे मामलों का समझौता के आधार पर निपटारा कराया जाये. मौके पर अधिवक्ता सुभाष कटरियार, शैलेश चंद्र, जीवन सागर के अलावा रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जायसवाल, राजेश सिन्हा, दीपक गुप्ता, सुजय आनंद, उदय सिंह, रितेश सिंह, चंद्र देव हांसदा, पंकज कुमार, विष्णु कुमार मिश्रा, सुनीता सिन्हा, कृष्णा रजक, मदन प्रजापति, लालदेव मल्लाह सहित न्यायिक कर्मी, पीएलवी के सदस्य उपस्थित थे.

जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर आज

तेनुघाट जेल में रविवार को जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति सचिव एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version