Bokaro News : कसमार में लगे कैंप कोर्ट में पांच दर्जन मामलों का निष्पादन
Bokaro News : मुआवजा भुगतान समय पर नहीं होने से बाधित हो रही हैं सड़क परियोजनाएं : एसी
Bokaro News : कसमार प्रखंड में सड़क निर्माण की विभिन्न परियोजनाओं के तहत भू-अर्जन के एवज में मुआवजा भुगतान को लेकर गुरुवार को कसमार अंचल कार्यालय में कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया. इसमें बोकारो के अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम, बेरमो अनुमंडलाधिकारी महेश मछुआ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारका बैठा व कसमार सीओ प्रवीण कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में कसमार प्रखंड में निर्माणाधीन भारत माला परियोजना के फेज वन व फेज टूर तथा बरलांगा-कसमार पथ के लिए भूमि अधिग्रहण के एवज में भुगतान को लेकर सुनवाई की गयी. जानकारी के अनुसार कैंप कोर्ट में उपरोक्त परियोजनाओं के अंतर्गत लगभग पांच दर्जन मामलों का निष्पादन किया गया.
आपसी विवाद सुलझा कर जरूरी कागजात उपलब्ध कराएं रैयत :
मौके पर अपर समाहर्ता ने प्रखंड में सड़क निर्माण की सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा की प्रक्रिया को जल्द से जल्द संपन्न कराने का दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि मुआवजा भुगतान समय पर नहीं होने के कारण परियोजनाएं बाधित हो रही हैं. इसलिए इस दिशा में गंभीरता से काम करने की जरूरत है. उन्होंने रैयतों से भी आग्रह किया कि वे आपसी विवादों को सुलझा कर जरूरी कागजात विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि मुआवजा भुगतान समय पर किया जा सके. मौके पर विभिन्न परियोजनाओं के संवेदक के प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया एवं रैयतों से मुआवजा भुगतान के लिए सभी तरह के जरूरी कागजात विभाग को उपलब्ध कराने का आग्रह किया. मौके पर गंगा कंस्ट्रक्शन के नरेंद्र कुमार पांडे समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है