गोमिया में थाना दिवस पर दो मामलों का निष्पादन
गोमिया में थाना दिवस पर दो मामलों का निष्पादन
गोमिया. गोमिया थाना में मंगलवार को आयोजित थाना दिवस में पडरिया गांव और साड़म पश्चिमी पंचायत के जमीन के दो मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. मौके पर सीओ प्रदीप कुमार महतो और थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार माह के प्रत्येक दूसरे और चौथे मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया जायेगा और ग्रामीणों के जमीन संबंधी विवाद का निपटारा किया जायेगा. मौके पर अवर निरीक्षक बिरसा बाड़ा व अरुण कुमार, थाना लिपिक रावल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है