BOKARO NEWS : एसआरयू प्लांट का विस्तारीकरण जल्द : डायरेक्टर इंचार्ज
BOKARO NEWS : सेल बोकारो के डायरेक्टर इंचार्ज वीरेंद्र कुमार तिवारी बुधवार को एसआरयू भंडारीदह पहुंचे. उन्होंने कहा कि एसआरयू प्लांट का विस्तारीकरण जल्द होगा.
भंडारीदह. सेल बोकारो के डायरेक्टर इंचार्ज वीरेंद्र कुमार तिवारी बुधवार को एसआरयू भंडारीदह पहुंचे. कॉन्फ्रेंस हॉल में वह स्थानीय अधिकारियों से मिले. इसके बाद लैबोरेट्री विभाग, पंप हाउस, अस्पताल व वीआरएल मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. प्लांट परिसर में पौधरोपण किया और रॉ मेटेरियल शेड व पम्प हाउस में दो मोटर का उद्घाटन किया. हिंदी मध्य विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस, जूता व मिठाई देकर प्रोत्साहित किया. पत्रकारों से बातचीत में श्री तिवारी ने कहा कि एसआरयू प्लांट का विस्तारीकरण जल्द होगा. इसको लेकर कागजी प्रक्रिया की जा रही है. सेल कर्मियों के बोनस पर कहा कि एनजेसीएस की बैठक में यह तय होगा. एसआरयू भंडारीदह काॅलोनी के खाली आवासों को लीज पर दिये जाने के सवाल पर कहा कि अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. श्री तिवारी ने बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल में पेबर ब्लॉक पथ का उद्घाटन किया. मौके पर एसआरयू के अधिशासी निदेशक पीके रथ,आरके सिंह (सीजीएम), निरंजन कुमार (सीजीएम), लक्ष्मी दास (सीजीएम), एसपी मजूमदार (सीजीएम) सहित एसआरयू के जीएम जेटी रघु, डीजीएम आलोक सिंह, डीजीएम सोमनाथ सेन समेत प्राचार्य आरके सिंह, शिक्षक संजय निर्भय, संतोष कुमार झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है