चंदनकियारी. धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार ने शनिवार को चंदनकियारी स्थित बिरसा पुल चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. व्यय प्रेक्षक ने एसएसटी के वाहन जांच पंजी का जांच की. उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया. कहा कि छोटे- बड़े सभी वाहनों की अच्छी तरह से जांच करें. अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पायी जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला नियंत्रण कक्ष को उसकी सूचना दें. उन्होंने विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया. कहा कि किसी भी तरह की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. मौके पर चंदनकियारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव सिंह, अंचलाधिकारी रवि आनंद, व्यय कोषांग की प्रियंका कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है