ठेका मजदूरों का शोषण बंद करें आउटसोर्सिंग कंपनियां : सीटू

सीटू का देशव्यापी मांग दिवस व विरोध प्रदर्शन आज

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 12:39 AM

प्रतिनिधि, गांधीनगर.

एनसीओइए सीटू का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सीसीएल बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग के कामगारों से मिला और उनकी समस्याओं से अवगत हुआ. प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार भोई, अध्यक्ष मनोज पासवान, श्याम नारायण सतनामी शामिल थे. कामगारों ने कार्य आठ घंटे से अधिक लेने की बात कही. साथ ही मेडिकल कार्ड देने के अलावा असंगठित मजदूरों को मिलने वाली सारी सुविधाएं प्रदान करने की बात कही. नेताओं ने कहा कि आउटसोर्सिंग मजदूरों के साथ शोषण सीटू कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. कहा कि अगर जल्द ही आउटसोर्सिंग कामगारों को प्रावधानों के तहत सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी तो यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होगी. एनसीओइए सीटू बेरमो कोयलांचल कमेटी की ओर से एनडीए सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों एवं असंगठित मजदूर के हो रहे शोषण के विरोध सहित विभिन्न मांगों को लेकर 10 जुलाई को जरीडीह अब्दुल हमीद चौक के समक्ष ट्रैकर स्टैंड में यूनियन की ओर से देशव्यापी मांग दिवस एवं विरोध प्रदर्शन का किया जायेगा. यह जानकारी यूनियन के बीएंडके क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार भोई ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version