Bokaro News :डीवीसी हॉस्पिटल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Bokaro News :बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी हॉस्पिटल में रांची के भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल व डीवीसी हॉस्पिटल की ओर से गुरुवार को नेत्र रोग जांच शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:43 PM

Bokaro News :बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी हॉस्पिटल में रांची के भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल व डीवीसी हॉस्पिटल की ओर से गुरुवार को नेत्र रोग जांच शिविर लगाया गया. उद्घाटन डीवीसी एफजीडी के वरीय जीएम एसएन प्रसाद, मेडिका की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनिंद्या अनुराधा, डीवीसी के डीजीएम हेल्थ डॉ एसके झा, डॉ बी सुदर्शन ने किया. इस दौरान 195 लोगों की नेत्र जांच डॉ डॉ अनिंद्या अनुराधा ने की. उन्होंने बताया कि जांच में आधे से ज्यादा लोगों में कैट्रक्ट एवं रेटिना से संबंधित रोग पाये गये. मौके पर मेडिका के रमेश कुमार, प्रीतम कुमार, क्रिस्टा महिमा भेंगरा, अरविंद कुमार, सीमा किस्पोट्टा, सिमरन कुमारी, राहुल यादव, देवनंदन मुंडा, डीवीसी सीएसआर के भैरव महतो, हेल्थ निरीक्षक कृष्णा कुमार, प्रबंधक विद्युत राकेश कुमार, मो सिद्दीकी अंसारी, आरती रानी आदि थे.

डीवीसी अस्पताल में बंध्याकरण शिविर भी लगा

बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी हॉस्पिटल में गुरुवार को सीएसआर व डीवीसी हॉस्पिटल के सौजन्य से बंध्याकरण शिविर लगाया गया. उदघाटन डीवीसी के जीएम ओएंडएम मृत्युंजय प्रसाद, डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर, डीजीएम हेल्थ डॉ एसके झा, स्त्री रोग विषेशज्ञ डॉ संगीता रानी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ संगीता रानी ने कहा कि महिलाओं का नयी तकनीक से बंध्याकरण ऑपरेशन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version