Bokaro News : नया मोड़ स्थित बस स्टैंड परिसर में गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लगाया गया. जांच शिविर में 535 लोगों की नेत्र जांच सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की गयी. आमलोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गयी. ब्लड प्रेशर बढ़ा मिलने पर दवा खाने के साथ आराम भी कराया गया. डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 535 बस चालकों सहित अन्य चालकों की जांच हुई. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह एक से 31 जनवरी तक मनाया जायेगा. इसमें परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. मौके पर परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित काफी संख्या में चालक व उप चालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है