कथारा : मुश्ताक अहमद के सपरिवार गिरिडीह से कथारा स्थित आवासीय कॉलोनी में अपने आवास (एमक्यू /65) आने से लोगों में दहशत व्याप्त है. कॉलोनी के लोग उन्हें लगातार संक्रमण के मद्देनजर जांच कराने को कह रहे हैं. लोगों की शिकायत पर मुखिया बोडिया दक्षिणी के मुखिया घनश्याम प्रसाद के कहने के बाद मुश्ताक सपरिवार राजकीय चिकित्सा केन्द्र जरीडीह बाजार जाकर जांच करायी.
उसके परिवार में छह सदस्य हैं. वह कथारा कोलियरी में सुरक्षा प्रहरी है. मुखिया ने बताया कि सुबह सुरक्षा गार्ड सभी सदस्यों के साथ जांच के लिए जरीडीह बाजार गया था, वहां सभी का सैंपल लेने के बाद चिकित्सा पदाधिकारी ने वापस कथारा भेज दिया तथा जांच रिपोर्ट आने तक सपरिवार 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहने को कहा है.