बोकारो. बोकारो में चैत्र रामनवमी पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने परमजी का जन्मोत्सव मनाया. बुधवार की शाम सेक्टर 1सी, आवास संख्या 181 में विशेष प्रार्थना सभा हुई. पी थ्री वाई की मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह ने कहा कि परम जी को याद करने से सभी प्रकार की पारिवारिक समस्याओं का समाधान होता है. प्रत्येक जाति, धर्म, गुरु परंपरा के लोग अपना धर्म मानते हुए पप्र व परम योग करके अपनी इच्छाएं पूर्ण कर रहे हैं. पप्र व परम योग से मनुष्य जीवन की सभी सुखद इच्छाएं पूर्ण होती हैं.
श्रीमती सिंह ने कहा : पप्र व परम योग से दु:ख, कष्ट से मुक्ति मिलती है, रोग निवारण होता है. लौकिक व अलौकिक लाभ प्राप्त होते हैं. मानसिक शांति, आध्यात्मिक अनुभव, ईष्ट दर्शन परिवार में सुख शांति व स्नेह ये सभी अलौकिक लाभ के अतंर्गत आते हैं. वहीं, लौकिक लाभ के तहत पारिवारिक सुख-शांति, विवाह, संतान प्राप्ति, नौकरी संबंधी, प्रमोशन, ट्रांसफर, व्यापार, राजनीति, असाध्य रोगों, मानसिक रोग व शारीरिक रोग से निवारण आदि आते हैं. पप्र योग करने में मात्र दो मिनट का समय लगता है.परम जी को याद करने से पारिवारिक समस्याओं का समाधान : सुशीला
परमजी का जन्मोत्सव मना, सेक्टर 1सी, आवास संख्या 181 में हुई विशेष प्रार्थना सभा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement