Bokaro News : 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई सह आशीर्वाद समारोह

Bokaro News : केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 12:50 AM
an image

Bokaro News : केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई सह आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया. शुरुआत मुख्य अतिथि प्राचार्य विजय कुमार ने बच्चों व शिक्षकों के साथ दीप प्रज्वलित कर व केक काट कर किया. कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने किया, जिसमें उन्होंने अपने वरिष्ठ साथियों के लिए मनोरंजक नृत्य, संगीत एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियां दी. प्राचार्य, वरीय शिक्षक कमलेश कुमार, किरण सोरेन, एचएम महेश कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने अपने आशीवर्चन समारोह की गरिमा बढ़ायी. इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिये. उन्होंने परीक्षा की तैयारी, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास बनाये रखने की उपयोगी रणनीतियां साझा कीं. कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने मंच पर आकर अपने अब तक के विद्यालय जीवन के यादगार पलों को साझा किया और शिक्षकों व मित्रों के प्रति अपनी कृतज्ञता जतायी. इस दौरान साक्षी सिंह, श्रीतनुसेन गुप्ता एवं अनुराग गिरि ने कविता व गाने के माध्यम से अपने विचार रखे. प्राचार्य श्री कुमार ने विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान करते हुए जीवन में सकारात्मक सोच रखने और अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा व शुभकामनाएं दी. मंच का संचालन 11वीं क्लास की छात्राएं जरीन एवं निधि ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका कल्पना ने किया. मौके पर 11वीं क्लास के बच्चों सहित सभी शिक्षक मनीषा, वर्षा सिंह, ज्योति, बिनोद कुमार, राजीव रंजन, किन्नी प्रियंका, कुमुद पराशर, रेणु, रागिनी, रुशाली, कुशेंद्र मिश्रा, कृष्णा कोनार, जीआर दास, प्रमोद कुमार, वंदना, ज्योति दहिया, सतीश कुमार, आस्था, अंजली, कोमल, केशव, ऋषभ,अनुज, साबिर हुसैन, आरके श्रीवास्तव, वीणा, नीलम, गितिमय, मनोरंजन सुधा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version