16 सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों को दी गयी विदाई
16 सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मियों को दी गयी विदाई
फुसरो . सीसीएल ढोरी एरिया के 12 और बीएंडके एरिया के चार कर्मी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए़ ढोरी एरिया के सभागार में समारोह में सेवानिवृत्त राजेंद्र प्रसाद, तिलक महतो, द्रोपदी देवी, लालमणि महतो, लखी देवी, सुबोध सिंह, रखोहरि राव, जटरू उरांव, रऊफ अंसारी, जीवलाल महतो, कर्मा मांझी, नंदलाल पटेल को विदाई दी गयी़ जीएम एमके अग्रवाल और श्रमिक प्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ाया और मोमेंटो, उपहार व श्रीफल देकर सम्मानित किया. उनके सुखमय भविष्य की कामना की. जीएम ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों से नये कामगारों को काफी कुछ सीखने को मिला है. समारोह किा संचालन एसओपी प्रतुल कुमार ने किया. मौके पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, अभिषेक कुमार सिन्हा, यूनियन नेता भीम महतो, गोवर्धन रविदास, धीरज पांडेय, विनय सिंह, राजू भूखिया, जवाहरलाल यादव, अविनाश सिंह, जयनाथ मेहता, नरेश महतो, अरुण कुमार, मो जूनेद, दीपक महतो आदि मौजूद थे. बीएंडके एरिया के सेवानिवृत्त बसंत डोम, कमल कुमार महतो, श्रीलाल मोहन राम और संजय कुमार को अधिकारियों व श्रमिक नेताओं ने शॉल ओढ़ा कर, मोमेंटो, उपहार व श्रीफल देकर सम्मानित किया. एसओ माइनिंग केडी प्रसाद ने कहा कि कंपनी हित में की गयी इनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. सेवानिवृत्त कर्मी कंपनी से मिली राशि का सदुपयोग करें. मौके पर एसओपी रजीव कुमार, प्रबंधक कार्मिक पीएन सिंह, सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार, श्रमिक नेता सुशील कुमार सिंह, शक्ति कुमार मंडल, मनोज पासवान, रामनीहोरा सिंह आदि मौजूद थे. भंडारीदह. सीसीएल एसडीओसीएम परियोजना के कैंटीन परिसर में शुक्रवार को समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त एमटीके राखो हरि राय को विदाई दी गयी. पीओ शैलेश प्रसाद ने उनकी प्रशंसा की. कर्मचारियों ने मेडल सहित कई उपहार दिये. मौके पर खान प्रबंधक राजीव कुमार, स्टाफ ऑफिसर उत्खनन उमेश कुमार पासवान, वरीय कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर, वरीय प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता, माइंस इंचार्ज एनपी सिंह सहित फूलचंद मांझी, कालीचरण मांझी, बिनोद बिहारी चौधरी, मोहम्मद कलीमुद्दीन, गणेश रजवार, रंजीत सिंह, जगदीश दिगार, कालीपदो सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है