Bokaro News : विद्यार्थियों को दी गयी विदाई
Bokaro News : कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल, गांधीनगर में 12वीं और स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह में 10वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-15T00-40-19-1024x768.jpeg)
गांधीनगर. कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल, गांधीनगर में शुक्रवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. निदेशक डॉ एसके सिंह व प्राचार्य विवेकानंद पांडे ने उपहार दिये तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. निदेशक ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी. मौके पर शिक्षक बनवारी रवानी, तान सिंह, चांदी चरण, एनपी सिंह, इंद्रजीत सिंह, समन्वित चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे. कथारा. स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. शिक्षकों ने छात्र- छात्राओं को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर शिक्षक वीरमणि पांडेय, आरपी सिंह, मुक्त कुमारी, रीता कुमारी, युगल किशोर झा, शाना परवीन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है