18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख के चेक डैम से किसानों को नहीं हुआ कोई फायदा

20 लाख के चेक डैम से किसानों को नहीं हुआ कोई फायदा

विनोद सिन्हा, चंद्रपुरा : चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत पपलो पंचायत के जुनौरी में नौ साल पहले लगभग 20 लाख रुपये से बने बिरसा पक्का चेक डैम से किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ. उल्टा कुछ किसानों को इससे नुकसान हो गया. भूमि संरक्षण संभाग कार्यालय बोकारो की ओर से आरकेवीवाइ के तहत वित्तीय वर्ष 2013-14 में नर्रा-तेलो के बीच बहने वाले जुनौरी जोरिया में यह चेक डैम बनाया गया था. लेकिन बारिश में गार्डवाल टूट गया व पानी दूसरी ओर बहने लगा. इस दिशा में कई खेतों की मिट्टी कटती चली गयी. गांव के किसान बताते हैं कि योजना के तहत पंप हाउस के लिए रूम तो बना, मगर पंप कभी लगा ही नहीं. खेतों तक पाइप भी नहीं बिछायी गयी. योजना के लिए बने कुआं में ना तो मशीन लगी और सुरक्षा प्रहरी के लिए घर में ना ही प्रहरी ही तैनात हुआ. हालांकि इस योजना के धरातल पर उतरने के पहले ही पानी पंचायत का गठन कर लिया गया था. उद्देश्य योजना के संचालन व देखरेख का था. यदि ऐसा है तो इसकी जांच करायी जायेगी. योजना में यदि लापरवाही बरती गयी तो यह ठीक नहीं है. ईश्वर दयाल महतो, बीडीओ, चंद्रपुरा मेरे प्रयास से यह योजना आयी थी. इससे किसानों को लाभ हुआ कि नहीं, इसका पता नहीं है. मगर काम होने की सूचना मुझे दी गयी थी. अनिल कुमार महतो, पूर्व प्रमुख, चंद्रपुरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें