Bokaro News : बोकारो को मिलेगा देशी कृषि उत्पाद, किसानों को उचित दाम-

Bokaro News : ओरमांझी किसान उत्पादक संगठन ने बोकारो में खोली दुकान

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 1:05 AM

Bokaro News : बोकारो शहर को कृषि उत्पाद को लेकर बड़ा तोहफा मिला है. अब लोगों को सीधे खेत का उत्पाद सांगठनिक तौर पर उपलब्ध होगा. ओरमांझी किसान उत्पादक संगठन ने फार्म-टू-प्लेट क्रांति को सशक्त बनाते हुए रविवार को सेक्टर 01सी शॉपिंग मार्केट में दुकान की शुरुआत की. बतौर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया. वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह समेत संगठन के निदेशक मंडल गोपाल राम बेदिया, अशोक गंजू, पंकज कुमार बेदिया व संजय बेदिया मौजूद रहे. विधायक श्वेता सिंह ने कहा : यह पहल किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. जब हम कृषि व ग्रामीण विकास की बात करते हैं, तो ऐसी योजनाएं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने व उन्हें बाजार से सीधे जोड़ने में मदद करती हैं. ओरमांझी किसान उत्पादक संगठन का यह प्रयास न केवल किसानों की आय को बढ़ाएगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी शुद्ध, ताजे और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करेगा. बीएसएल के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने कहा : किसान व उपभोक्ताओं के बीच सीधा संपर्क स्थापित करने का प्रयास सराहनीय है. यह पहल न केवल किसानों को बेहतर मूल्य प्रदान करेगी, बल्कि स्थानीय कृषि उत्पादों को बाजार में नयी पहचान दिलायेगी. ओरमांझी किसान उत्पादक संगठन के सीइओ रोहित मंडल ने कहा : यह सामूहिक प्रयास हमारे मिशन को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है. संस्था किसानों के साथ मिलकर कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है. वक्ताओं ने कहा : दुकान किसानों की मेहनत को उपभोक्ता तक सीधे पहुंचाने का माध्यम बनेगी. इससे किसानों को उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा वहीं, उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्राप्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version