profilePicture

10 महीने बाद रांची में पिता-पुत्र की हुई मुलाकात, भावुक हुए झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

Jharkhand News (बेरमो, बोकारो ) : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पिता नेमनारायण महतो लगभग 10 माह बाद अपने बड़े पुत्र से रांची आवास में मिले. इस दौरान दोनों पिता-पुत्र काफी भावुक हो गये. दोनों के आंखें डबडबा गयी. मंत्री जगरनाथ महतो ने पिता को देखते ही आगे बढ़े और पैर छुकर आशिर्वाद लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2021 3:11 PM
an image

Jharkhand News (उदय गिरि, फुसरो नगर, बेरमो, बोकारो ) : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पिता नेमनारायण महतो लगभग 10 माह बाद अपने बड़े पुत्र सह मंत्री जगरनाथ महतो से रांची स्थित आवास में मिले. इस दौरान दोनों पिता-पुत्र काफी भावुक हो गये. दोनों के आंखें डबडबा गयी. मंत्री जगरनाथ महतो ने पिता को देखते ही आगे बढ़े और पैर छुकर आशिर्वाद लिया. उनके पिता मंत्री के पैतृक आवास अलारगो में ही रहते हैं. वे कुछ दिनों से अपने बड़े पुत्र मंत्री श्री महतो से मिलना चाह रहे थे.

मंत्री श्री महतो ने कहा कि मेरे वृद्ध पिताजी जिन्होंने लगभग 10 महीने से मुझे देखा नहीं था. सिर्फ परिवार के लोगों से मेरे विषय में समय-समय पर जानकारी लेकर अपने आपको ढांढस बंधाते रहे एवं खुद को संतोष भी देते रहे. आज इतने दिनों बाद उनका धैर्य जवाब दे गया और वे मुझसे मिलने रांची स्थित आवास में आ पहुंचे.

Also Read: काम दिलाने के बहाने झारखंड से आंध्र प्रदेश ले जायी जा रहीं 3 नाबालिग समेत 15 लड़कियां बाल-बाल बचीं

उन्होंने कहा कि पिताजी की मनोदशा का आकलन मैं नहीं कर सकता था और ना ही मैं समझ पाया. लेकिन, उनके पांव छूने मात्र से मुझमें दोगुनी स्फूर्ति का एहसास हुआ है. मालूम हो कि 28 सितंबर, 2020 को मंत्री कोरोना संक्रमित हुए थे. लगभग साढ़े आठ माह बाद बीते 14 जून को चेन्नई से रांची प्राइवेट प्लेन से रांची लौटे हैं. जिसके बाद से रांची स्थित आवास में ही हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version