राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का बोकारो के करमाटांड से रहा है नाता, कांग्रेस ने शुरू की गौरव यात्रा
बोकारो का करमाटांड गांव से कांग्रेस ने गौरव यात्रा की शुरुआत की. करमाटांड वही गांव है जहां से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाता रहा है. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी करमाटांड आये थे. यहां उन्होंने लोगों से स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए आह्वान किये थे.
Jharkhand News: बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड का करमाटांड गांव. इस गांव से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाता रहा है. आजादी के समय राष्ट्रपति करमाटांड आये थे. यहां उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में शरीक होने के लिए लोगों से आह्वान किया था. आज इसी करमाटांड से कांग्रेस पार्टी गौरव यात्रा की शुरुआत की.
संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम हुए शामिल
स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लक्ष्मण मांझी के आवास से बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी ने गौरव यात्रा की शुरुआत की. इस मौके पर झारखंड के संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम शामिल हुए. स्वतंत्रता सेनानी के वशंजों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया. इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी के वशंजों को वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व तुलसी पिंडा में सभी लोगों ने पूजा-पाट कर नमन किया.
75 साल में कांग्रेस ने देश को बहुत कुछ दिया
इस मौके पर कॉर्डिनेटर अशोक चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम को गति देने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी करमाटांड गांव आये थे. कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी के 75 वर्षों में देश को बहुत कुछ दिया, पर वर्तमान में सत्ता में बैठे लोगों की कुदृष्टि लग गयी है. यह देश के लिए शुभ संकेत नहीं है. लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए एकता बनाये रखना बहुत जरूरी है.
गौरव यात्रा का चास में होगा समापन
कार्यक्रम के संयोजक सह बेरमो प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने गौरव यात्रा के संबंध में कहा कि पहला पड़ाव स्वांग तथा कथारा में नुक्कड़ नाटक के बाद जारंगडीह होते हुए फुसरो पहुंचेगी. यहां भी नुक्कड़ नाटक होने के बाद रात्रि विश्राम होगा. इस प्रकार 75 किलोमीटर गौरव यात्रा कर 14 अगस्त को चास में इसका समापन होगा.
काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने की शिरकत
इस मौके पर बोकारो जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, जवाहर महथा, विमल कृष्ण चौबे, नारायण चौधरी, बिरंची महथा, प्रिया ओझा, अजता सामद, कमलेश प्रसाद, राम किसुन रविदास, एनुल होदा, साधु शरण गोप, सेवा दल अनिल सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, महावीर चौधरी, बनमाली बाउरी, तुफान साहनी, सुबोध सिंह पवार, श्यामल चक्रवर्ती, अजय सिंह, पंकज कुमार पांडेय, संतोष राम, शेखर पासवान सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट : नागेश्वर, गोमिया, बोकारो.