एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र में मनाया गया पितृ दिवस

पिता हैं तो हम हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 12:58 AM

चास.

चास रामनगर कॉलोनी स्थित एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र में रविवार को पितृ दिवस को समारोह के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर मनोरंजन केंद्र के सभी लोगों ने उल्लास पूर्वक मनोरंजन कार्यक्रम का आनंद लिया. मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्योतिर्मय डे थीं. अध्यक्षता संस्था के संचालक पीएन लाल ने की. संस्था की निर्देशिका नूतन श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह की संस्था की बुनियाद रखने के पीछे हमारा यही मकसद है कि हम अपने वयोवृद्ध पीढ़ी से कुछ सीख लें और उनसे रूबरू होकर उन्हें खुश रखने का प्रयास करें. इसी प्रयास के तहत छोटे-मोटे प्रोग्राम हम लोग यहां करते रहते हैं, जिससे हम अपनी तरफ से इस पीढ़ी को थोड़ी सी खुशियां दे सकें. अनंत कुमार सिन्हा ने बताया कि हमें अपनी जिंदगी में पिता की क्या अहमियत है, इस पर चर्चा करने की कोई जरूरत ही नहीं है क्योंकि पिता हैं तो हम हैं. फिर भी ऐसे दिनों को मना कर हम अपने आभार प्रकट करने का एक अवसर मात्र खोजते हैं. इस अवसर पर कैलाश, रमेश, नरेंद्र, यूएन पाठक, मंजू पाठक, बैजू , संजू सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

महिला काव्य मंच की विशेष काव्य गोष्ठी : बोकारो.

महिला काव्य मंच की बोकारो इकाई की ओर से रविवार को बोकारो क्लब के बैंक्वेट हॉल में पितृ दिवस पर विशेष काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता काजल भालोटीया व संचालन अर्चना अश्क मिश्रा ने किया. काव्य गोष्ठी में ज्योतिर्मय डे राणा, डॉ आशा पुष्प, रीना यादव, माला, अमृता शर्मा, ऋचा प्रियदर्शिनी, सोनी कुमारी, रिंकू कुमारी, करूणा कलिका, दीप्ति झा, ज्योती वर्मा, क्रांति श्रीवास्तव, स्मिता, अर्चना अश्क मिश्रा, नीलम झा ने रचनाएं प्रस्तुत की. निवर्तमान सचिव ऋचा श्रीवास्तव को विदाई दी गयी. उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को याद किया गया. स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version