भस्की हाई स्कूल के सामने टूटे बिजली पोल से हादसे की आशंका
स्कूल के मेन गेट के सामने पोल टूटने से झूल रह है एचटी तार, सड़क किनारे मिट्टी कटाव से हो गई है खाई
कसमार.
जरीडीह प्रखंड अंतर्गत भस्की के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के सामने बिजली विभाग एवं पथ निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. स्कूल के मेन गेट के सामने बिजली का खंभा टूट कर गिर जाने से एचटी तार गेट के सामने झूल रहा है. उसकी चपेट में आकर कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है. इसी तरह स्कूल के गेट के बाहर मुख्य पथ के किनारे मिट्टी का कटाव होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. थोड़ी सी चूक होने पर कोई भी छोटा बड़ा वाहन यहां दुर्घटना का शिकार हो सकता है. स्थानीय मुखिया मंटु राम मरांडी, समाजसेवी राहुल कुमार महतो, विनोद कुमार महतो, दुर्गा महतो आदि ने बताया कि करीब पांच महीना पहले स्कूल के मुख्य द्वार के सामने स्थित बिजली का खंभा टूट कर गिर गया है. इसके चलते एचडी तार मुख्य द्वार के सामने झूल रहा है. विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस बाबत अवगत कराया जा चुका है. इसके बावजूद विभाग ने इसे दुरुस्त करने की दिशा में अभी तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी है. ग्रामीणों ने कहा कि शनिवार को स्कूल भी खुल चुका है. बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का आना जाना स्कूल में लगा रहेगा. अगर समय रहते इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो इसकी चपेट में आकर कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है. इसी तरह स्कूल के सामने सड़क किनारे मिट्टी का कटाव होने के कारण खाई हो गई है. यहां गार्डवाल बनाकर इसमें मिट्टी भरने की जरूरत है, ताकि दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है