13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उफ्फ ये गर्मी! पारा 42 पार…गर्मी से हुआ हाल बेहाल

12 बजे से पांच तक सड़कों पर पसरा रहता है सन्नाटा

वरीय संवाददाता, बोकारो.

स्टील सिटी बोकारो में दिनों-दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सुबह आठ बजे ही सूरज के तल्ख तेवर से गर्मी का अहसास होने लगता है. हालत यह है कि घरों में कूलर-पंखे से भी राहत नहीं मिल रही है. दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. रविवार को अधिकतम तापमान 42.67 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा.

लोगों के लिए मुसीबत बनी सूरज की तपन :

बोकारो में सूरज की तपन लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है. आलम यह है कि सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक गर्मी से जीना दुश्वार हो रहा है. 10 बजे के बाद लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. बिना मुंह ढके बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. रविवार को हाइवे समेत शहर के कई मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा. सड़कों पर राहगीर तक नजर नहीं आये.

चिलचिलाती धूप व गर्मी से परेशान बोकारो : रविवार को चिलचिलाती धूप व गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल रहा. शहर के मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोगों का आवागमन कम रहा. सुबह ही धूप तेज हो जाती है. धूप लोगों को बेहाल कर रही है. उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है. तापमान में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. सुबह आठ बजे के बाद से ही धूप तल्ख हो गयी. बाजारों में भी चहल-पहल कम हो रही है.

चिकित्सकों की सलाह : गर्मी से बचाव करें :

उधर, चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी में शरीर से निकलने वाले पसीने से पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में बीमार होने का अधिक खतरा रहा है. गर्मी से बचाव करें. डाॅक्टर ने सलाह दी कि सूती कपड़े पहनकर ही बाहर निकलने में भलाई है. बच्चों व महिलाओं को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. धूप में निकलने से पहले चेहरा ढंक लें. पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहन कर ही घर से बाहर निकलें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें