Bokaro News : पीएम नरेंद्र मोदी जी से मिलकर गौरव की हुई अनुभूति : डॉ आशा

Bokaro News : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ आशा दिल्ली से बोकारो लौटीं

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 1:48 AM

प्रतिनिधि, बोकारो.

पांच सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी जी से मिलकर मुझे बहुत ही गौरव की अनुभूति हुई. मैंने कभी सोचा नहीं था कि आमने-सामने पीएम से बात करने का अवसर मिलेगा. पीएम ने मेरे कार्यों को सराहा और हंसते हुए कहा कि आपने तो मेरी भी क्लास ले ली! क्या पूरे 45 मिनट लेंगे! इस बात पर उनके साथ हम सब को भी हंसी आ गयी. ये बातें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त कर शनिवार की देर रात दिल्ली से बोकारो के चंदनकियारी स्थित अपने आवास लौट आयीं संस्कृत शिक्षिका डॉ आशा रानी ने रविवार को प्रभात खबर से बातचीत में कही. उन्होंने बताया कि पीएम को मेरा श्लोक वाचन बहुत ही अच्छा लगा. मैंने जब कहा कि मातृदेवो भव पितृदेवो भव आचार्यदेवो भव अतिथि देवो भव. तब पीएम ने कहा कि क्या आप कभी किसी विद्यार्थी के घर गयी हैं और आपको ऐसा लगा है कि बच्चे अतिथि देवो भव को मानते हैं. तब मैंने उनसे कहा कि जी हां, मान्यवर मैं अक्सर अपने विद्यार्थियों के घर जाया करती हूं, और मैंने देखा है कि बच्चे इस पर अमल करते हैं. फिर मैंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि एक बार मैं भरी दोपहरी में टोला भ्रमण करते हुए जब एक बच्चे के घर में पहुंची तो वह बच्चा जो मेरे साथ ही धूप में आया था, मेरे मना करने के बावजूद सत्तू का शरबत बनाकर लाया. इस पर पीएम के चेहरे पर संतुष्टि का भाव आया.

आज से बच्चों को पढ़ाने जायेगी विद्यालय :

डॉ आशा ने कहा कि वह सोमवार से नियमित चंदनकियारी स्थित प्लस टू हाई स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए जायेंगी. कहा कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं को संस्कृत विषय के साथ-साथ वैदिक गणित के विद्या की जानकारी देंगी, ताकि संस्कृत विषय के बच्चे भी गणित को आसानी से समझ सकें. डॉ आशा ने कहा कि मेरे दोनों पुत्र मुझे वैदिक गणित सिखा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version