Bokaro News : महिला शिक्षिकाओं ने प्राचार्य पर लगाया प्रताड़ना का आरोप लगा, जांच शुरू
Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी प्लस टू स्कूल की चार शिक्षिकाओं ने प्राचार्य धनंजय कुमार पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और दुर्भावना का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है.
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी प्लस टू स्कूल की चार शिक्षिकाओं ने प्राचार्य धनंजय कुमार पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और दुर्भावना का आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत डीवीसी के डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर से की है. 21 नवंबर को दिये गये आवेदन पर डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर ने जांच कमेटी गठित की. इसमें डीवीसी हॉस्पिटल की वरीय प्रबंधक डॉ रजनी नोरिन एक्का, एचआर की प्रबंधक अंजू बोईपाई व प्रबंधक सीएंडएम चंचला कुमारी शुक्रवार को मामले की जांच के लिए स्कूल पहुंची और शिक्षकों से पूछताछ की. इसके पूर्व गुरुवार को शिकायत करने वाली चारों महिला शिक्षिकाओं से भी पूछताछ की और सभी को अपना-अपना आवेदन देने को कहा.21 नवंबर को दिये आवेदन में शिक्षिका विभा सिन्हा, आशा कुमारी, ईशा कुमारी एवं शोभा पांडेय ने कहा कि प्राचार्य धनंजय कुमार बिना किसी कारण महिला शिक्षिकाओं को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर अभद्र भाषा से बात करते हैं और उन्हें बुरी नजरों से घुरते हैं. पुरुष शिक्षक खाली बैठे रहते हैं और महिला शिक्षिकाओं को छह क्लास लेने का आदेश देते हैं. महिला शिक्षिकाओं से अशिष्टता से पेश आते हैं. महिला शिक्षिकाओं का कहना है कि वह लोग स्कूल में असुरक्षित महसूस करती हैं.
प्राचार्य ने किया जानकारी से इनकार
मामले में शुक्रवार को प्राचार्य धनंजय कुमार से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें किसी प्रकार के मामले और गठित जांच कमेटी के बारे में जानकारी नहीं है.जांच रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कार्रवाई : डीजीएम
डीजीएम बीजी होलकर ने कहा कि जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी. मामला देखने से अनुशासनहीनता का नजर आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है