बिजली कर्मी व उपभोक्ता के बीच मारपीट

चास के आदर्श कॉलोनी में बकायेदारों का बिजली काटने का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 11:20 PM

बोकारो. चास के आदर्श कॉलोनी में बकायेदारों का बिजली काटने गए कर्मियों व उपभोक्ता के बीच शुक्रवार को मारपीट हो गयी. दोनों पक्ष एक-दूसरे की शिकायत करने चास थाना पहुंचे. जख्मी अवस्था में थाना पहुंचे उपभोक्ता सोनू कुमार साहू ने बताया कि मामूली पूछताछ करने पर बिजली विभाग के कर्मियों ने मारपीट की. कहा कि विभाग के लोग बिजली काट रहे थे तो उन्हें छोटे भाई ने रोका और उसे फोन कर बुलाया, ताकि बिल दिखाया जा सके. लेकिन कर्मी रुके नहीं और बिजली काट दी. जब पहुंचे तो पूछताछ के बाद सवाल किया कि अब बिजली जोड़ने के लिए मिस्त्री को जो चार्ज देंगे वह कौन देगा. इतने में कर्मियों ने मारपीट की. कर्मी मनोज कुमार को मुख्य आरोपी बनाया है. मामले में कर्मी मनोज ने बताया कि जब किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, तो उसकी बिजली काटी गयी. वे लोग कॉलोनी में आगे बढ़ गये. इसी दौरान आरोपी सोनू आया और सभी को गाली देने लगा. उसे समझाया गया, लेकिन वह मारपीट को उतारू था. इसी दौरान मारपीट हुई. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई में जुटी है. चोरी की प्राथमिकी करायी दर्ज बोकारो. बालीडीह थाना क्षेत्र के गरगा डेम स्थित मछली पालन केंद्र के नाइट गार्ड मटूक लाल मांझी ने थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि मछली पालन केंद्र के पास बने मकान से गुरुवार की रात्रि चोरों ने वेंटिलेटर को तोड़कर पंखा, जाल व मछली पकड़ने के लिए उपयोग किए जाने वाले सामानों की चोरी कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version