रिश्तेदारों में मारपीट, सात लोग घायल

रिश्तेदारों में मारपीट, सात लोग घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 12:18 AM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत गोविंदपुर एफ पंचायत के लहरियाटांड़ में रविवार की दोपहर रिश्तेदारों में मारपीट हो गयी. दोनों पक्ष के सात लोग घायल हो गये. दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार लहरियाटांड़ निवासी जलेश्वर प्रजापति की पुत्री सुजाता का विवाह रामगढ़ निवासी राजू प्रजापति के पुत्र अजय कुमार के साथ आठ माह पूर्व हुआ था. सुजाता ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगा कर मायके आ गयी थी. रविवार को उसके पति अजय, ससुर राजू प्रजापति, सास फूलमति देवी सहित चार-पांच लोग लहरियाटांड़ बातचीत के लिए पहुंचे. बातचीत के क्रम में विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें अजय कुमार, राजू प्रजापति, फूलमति देवी, सुजाता, टिकैत प्रजापति और सुजाता की दो बहनें घायल हो गये. थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version