जमीन विवाद में मारपीट, बीच-बचाव में एएसआइ घायल
जरीडीह थाना क्षेत्र के गायछंदा गांव की घटना, विवाद के बाद दखल - दिहानी का कार्य रोक दिया गया.
जैनामोड़. बेरमो न्यायालय के आदेश पर जरीडीह थाना क्षेत्र के गायछंदा गांव में गुरुवार दखल – दिहानी के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गये. बीच बचाव में जरीडीह थाना के एसआइ एचसी लागुरी व कई लोग घायल हो गये. इसके बाद दखल – दिहानी का कार्य रोक दिया गया. जानकारी के अनुसार बेरमो तेनुघाट के न्यायालय सिविल जज (सिनियर डिविजन) टू के पार्टीशन सूट 17/1985 व एक्यूट केस 01/2021 के तहत उमाशंकर सिंह बनाम मनोरंजन सिंह वैगरह में उमाशंकर सिंह के बंटवारे के आधार पर न्यायालय के आदेश पर कोर्ट नाजीर व जरीडीह थाना के पुलिस बल दखल- दिहानी के लिए पहुंचे थे. सीमाकंन कार्य चल रहा था. जहां विपक्ष पक्ष के दर्जनों लोग दखल- दिहानी के दौरान हथियार व डंडे से प्रथम पक्ष के उमा शंकर सिंह वैगरह पर हमला कर दिया. इसी दौरान बचाव में जरीडीह थाना के एसआइ एचसी लागुरी व उमाशंकर सिंह के परिजन घायल हो गये. कोर्ट नाजीर ने बताया कि मामले को बिगड़ते हुए देख कारण रोक दिया गया. जरीडीह थाना एसआb एचसी लागुरी ने बताया कि विपक्ष की ओर से दर्जनों महिला- पुरुषों ने हथियार व लाठी डंडा से प्रथम पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया. बचाव के दौरान लाठी से मेरे ऊपर पर हमला कर दिया. हाथ में चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है