BOKARO NEWS : नया बस्ती में दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच लोग घायल
BOKARO NEWS : कोयला के अवैध धंधे को लेकर हुआ विवाद
BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के नया बस्ती मेन रोड पर कोयला के कारोबार को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में पांच लोग घायल हो गये. घटना की सूचना एक पक्ष के छोटन यादव ने बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को गुरुवार को देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छोटन यादव ने थाना में दिये आवेदन में लिखा है कि उसने अपना बकाया पांच हजार रुपये बुधवार की शाम को कंजकिरो के मुकेश घांसी से मांगा तो उसने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर उसकी पिटाई कर दी. इसमें वह घायल हो गया. मारपीट में चार और लोग भी घायल हो गये हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार कंजकिरों एवं नया बस्ती में अवैध कोयला का धंधा जोरों से चल रहा था. पेंक नारायणपुर एवं बोकारो थर्मल की पुलिस ने नया बस्ती में रविवार को छापेमारी कर 15 टन अवैध कोयला जब्त किया था. कोयला छापेमारी के बाद बगोदर, विष्णुगढ़ से बाइक द्वारा अवैध कोयला कारोबारी को कंजकिरो के गंझुटोला से ही कोयला खरीदारी करने को लेकर रोका गया था और मंगलवार की रात्रि को मारपीट की गयी थी. बुधवार को नयी बस्ती के कारोबारी ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की थी. आवेदन के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. चार दिन पूर्व कंजकिरो निवासी आरोपी मुकेश घांसी पर बोकारो थर्मल थाना में कोयला तस्करी मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है