दो पक्षों में मारपीट, चार जख्मी

बालीडीह थाना में परस्पर विरोधी मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2024 11:44 PM

बोकारो.

बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह बाजार में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें चार लोग जख्मी हो गए. एक पक्ष के तीन जख्मी को बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है, जबकि दूसरे पक्ष के एक जख्मी के सिर पर चार टांके लगे हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया है. इसमें एक पक्ष के पांच लोगों को जेल भेज दिया गया है, जबकि दूसरे पक्ष के तीन लोग अस्पताल में इलाजरत हैं. जानकारी के अनुसार रेलवे ठेकेदार विनय गुप्ता सोमवार को अपनी कार से कुर्मीडीह बाजार से गुजर रहे थे. इसी बीच मौजूद वहां कुछ युवकों ने उनके कार पर हाथ से झटका दिया. श्री गुप्ता के पूछने पर उसमें से कुछ लड़कों ने उनके साथ मारपीट की. इसमें उनका सिर फट गया. सिर में चार टांके लगा. घटना की जानकारी श्री गुप्ता के मित्रों को मिली, तो घटनास्थल पहुंचे. मारपीट के आरोपित पवन तिवारी, गौरव तिवारी, सुशील तिवारी, रवि तिवारी की जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर बालीडीह इंस्पेक्टर संजय कुमार सभी घायलों को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल भेजवाया. गंभीर हालत को देखते हुए सभी को इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मारपीट के आरोपी श्री गुप्ता के मित्र रवि झा, चंदन यादव, विनोद बिहारी, करण सिंह, राम कुमार राय उर्फ भैरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस घटनाक्रम के मामले की जांच में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version