ठेकेदार शंकर रवानी हत्याकांड में सात नामजद पर प्राथमिकी दर्ज
सभी नामजद आरोपियों के खंगाले जा रहे है आपराधिक रिकाॅर्ड, हत्याकांड के दिन 18 जुलाई की शाम होते ही राजा हुआ गिरफ्तार
बोकारो. महुआर निवासी ठेकेदार शंकर रवानी की हत्या में सात नामजद पर हरला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक शंकर रवानी के छोटे भाई जय प्रकाश रवानी के लिखित बयान के आधार पर सात लोगों को हत्या का नामजद आरोपी बनाया गया है. आरोपियों को पुलिस ने अपने जांच के दायरे में ले लिया है. पुलिस टीम सक्रिय है. सभी को रडार पर रखा गया है. सातों लोगों के आपराधिक रिकाॅर्ड की जांच की जा रही है. नामजद लोगों में पहले दिन पुलिस ने महुआर रवानी टोला निवासी परीक्षित सिंह उर्फ राजा को उठा लिया था. राजा पर शंकर की हत्या के रेकी करने का आरोप लगा था. लगातार सभी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. जयप्रकाश ने अपने भाई शंकर की हत्या का आरोप महुआर बस्ती निवासी ललन सिंह, चेताटांड़ निवासी नागेश्वर सिंह, महुआर बस्ती निवासी राजू दुबे उर्फ राजेंद्र प्रसाद दुबे, पिलगड़िया खटाल निवासी दिलीप यादव, बाबू साहब होटल चास निवासी अशोक सम्राट, सेक्टर नौ स्ट्रीट तीन शिव शक्ति काॅलोनी निवासी दिनेश कुमार उर्फ डिगिल, महुआर रवानी टोला निवासी परीक्षित सिंह उर्फ राजा को नामजद किया है. बिहार व अन्य जिलों में छापेमारी करने गयी एसपी की एसआइटी टीम के पुलिस अधिकारी भी लगातार सूचना पर छापेमारी कर रहे है.
ललन सिंह व नागेश्वर सिंह को सरगर्मी से तलाश रही पुलिस
बोकारो पुलिस तेजी से शंकर हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की ओर बढ़ रही है. पुलिस सरगर्मी के साथ ललन सिंह व नागेश्वर सिंह को तलाश रही है. ललन व नागेश्वर को शंकर हत्याकांड को सुलझाने में अहम कड़ी माना जा रहा है. बोकारो पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर शंकर हत्याकांड का उद्वेदन संभव है. एसपी द्वारा गठित एसआइटी की टीम हत्यारोपी के करीब पहुंच चुकी है. हत्याकांड को सुलझाने में लगी पुलिस टीम के अधिकारी हरला थाना में दो दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ कर चुके है. हालांकि पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रही है. बोकारो पुलिस की रडार पर एक दर्जन क्रिमिनल है. शंकर हत्याकांड के दिन से ही बोकारो पुलिस एक दर्जन से अधिक क्रिमिनल के रिकाॅर्ड को छान रही है. साथ ही फिलहाल धनबाद व बोकारो जेल से बाहर निकले सभी अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है. पूरी सावधानी के साथ बोकारो पुलिस अपने सभी खबरी व नेटवर्क का इस्तेमाल शंकर के हत्यारे तक पहुंचने में कर रही है. बोकारो पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ चल रही है.हत्यारोपी नहीं पहचानते थे शंकर को
18 जुलाई की सुबह बाइक व कार से सेक्टर नौ पहुंचकर शंकर रवानी की हत्या करनेवाले उसको नहीं पहचानते थे. जहां शकर अपनी कार की वाशिंग करा रहा था. उस स्थल पर बाइक पर सवार दोनों अपराधियों ने कई बार चक्कर लगाया. इसके बाद कार पर सवार दो अपराधी पहुंचे. इशारे के बाद कार सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दी. इसके बाद फरार हो गये. शंकर को हर हाल में मार देने के लिहाज से बाइक सवार अपराधी पुन: पहुंचे और सिर के समीप से गोली मारी. मौत की पुष्टि होने पर बाइक सवार भाग निकले .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है