बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के टायर फैक्ट्री में लगी आग

दो घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 12:22 AM

बोकारो.

बोकारो औद्योगिक क्षेत्र फेज थ्री स्थित मेसर्स एसएसके स्टील टायर फैक्ट्री में बुधवार की सुबह आग लग गयी. आग लगने से फैक्ट्री में रखे टायर लहलहा कर जलने लगे. इस दौरान फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर आग पर काबू पाने व टायरों को साइड करने में लगे रहे. जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण टायर फैक्ट्री में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लगी. घटना की सूचना पाकर झारखंड सरकार अग्निशमन विभाग व डालमिया सीमेंट प्लांट की गाड़ियां आगे बुझाने पहुंची. अग्निशमन की चार गाड़ियों से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अगलगी में कई लाख का नुकसान होने की चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version