BOKARO NEWS : हाइवा में लगी आग, बचा चालक

BOKARO NEWS : कथारा में शनिवार की रात लगभग तीन बजे एक हाइवा के इंजन में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गयी. चालक बाल-बाल बचा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 11:23 PM
an image

कथारा. कथारा में सीपीपी के निकट वाशरी जाने वाले मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात लगभग तीन बजे हाइवा (जेएच-09 एआर-7096) के इंजन में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गयी. चालक विकास कुमार बाल-बाल बच गया. हाइवा स्वांग वाशरी से कथारा कोलियरी माइंस कोयला लोडिंग के लिए जा रहा था. इसी दौरान चालक सीट के बगल से धुआं निकलने लगा. चालक ने हाइवा को धीरे किया और नीचे उतर गया. घटना की सूचना हाइवा मालिक को दी. इसके बाद इसकी सूचना कथारा ओपी पुलिस को दी. ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति घटनास्थल पहुंचे और बोकारो थर्मल सीआइएसएफ फायर ब्रिगेड और झारखंड सरकार के फायर ब्रिगेड तेनुघाट को सूचना दी. दोनों जगह से टीम पहुंची और आग बुझायी. इंजन का पिछला हिस्सा व टायर को जलने से बचा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version