Loading election data...

डुंडाडीह जंगल में लगी आग, पौधे व जीव-जंतु झुलसे

पांच किमी क्षेत्रफल में फैल चुकी थी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 1:09 AM

कसमार.

कसमार प्रखंड अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के डुंडाडीह स्थित जंगल में रविवार को आग लग गयी थी. मंगलवार की रात को स्थानीय ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद जंगल में लगी आग बुझाने में सफलता पायी. लगभग पांच किमी के क्षेत्रफल मेंकारीपनिया, बरवापानी, चिंटनीया टुंगरी, संथरिया, कैरा झरना, भैंस कटवा आदि स्थानों में आग फैल चुकी थी. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. विभागीय स्तर पर आग बुझाने के लिए दो मशीन उपलब्ध करायी गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने रात आठ बजे से 12 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. उपमुखिया पंचानन महतो व सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार महतो ने बताया कि इस जंगल पर डुंडाडीह, परसाटांड़, मेढ़ा, चैनपुर, सुयाडीह, कमारहिर ललमटिया आदि गांवों के लोग काफी हद तक निर्भर हैं. लोग मौसम के अनुसार महुआ, केंदू पत्ता, सखुआ फल, घोंग पत्ता, खुखड़ी, पुटका, भेलवा फर, पियार फल, सखुआ पत्ता, करील आदि से आमदनी करते हैं और् वह जीविकोपार्जन में सहायक बनता है. अगलगी से जंगल को काफी क्षति पहुंची है. पेड़-पौधों के साथ जीव जंतु झुलस कर नष्ट हुए हैं. इसका असर ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है. उन्होंने सभी से जंगलों को आग से बचाने की अपील की. आग बुझाने में मुख्य रूप से उपमुखिया पंचानन महतो, संदीप कुमार महतो, उदय महतो, बालेश्वर महतो, हिसीम के ठाकुर महतो, मंटू महतो, राजू महतो, परमेश्वर महतो, बासुदेव महतो, लालचंद महतो, बुचन महतो, राजन महतो, आषाढी महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version