17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : शॉर्ट-सर्किट से पांच दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जला

Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा मुख्य बाजार की पांच दुकानों में शुक्रवार की रात को आग लग गयी. पांचों दुकानें पूरी तरह से जल गयी और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

चंद्रपुरा/दुगदा. चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा मुख्य बाजार की पांच दुकानों में शुक्रवार की रात को आग लग गयी. पांचों दुकानें पूरी तरह से जल गयी और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. रात लगभग 11 बजे दुकान के ऊपर से गुजरे हाइ टेंशन बिजली तार में शॉट-सर्किट होने से आग लगी थी. इससे सीताराम ठाुकर का होटल, मनोज विश्वकर्मा का आलू गोदाम, राजेश साव की फल दुकान, संजय ठाकुर का सैलून और जुबेर की फल दुकान में आग लग गयी. आग की ऊंची लपटों के कारण 11 हजार और 440 वोल्ट के बिजली तार टूट कर नीचे गिर गये. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना पर सीआइएसएफ चंद्रपुरा फायर का दस्ता पहुंचा और आग बुझाया. बताया गया कि यदि अग्निशमन दस्ता समय पर नहीं पहुंचता तो भारी नुकसान हो सकता था. चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो और सीओ नरेश कुमार वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से भुक्तभोगियों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें