BOKARO NEWS : कथारा में कई फल दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान
BOKARO NEWS : कथारा में रोड के किनारे लगी कई अस्थायी फल दुकानों में सोमवार की रात आग लग गयी. लाखों रुपये के फल, ठेले और जूस निकालने वाली मशीनें जल गयी.
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय के पास मेन रोड के किनारे लगी कई अस्थायी फल दुकानों में सोमवार की रात आग लग गयी. लाखों रुपये के फल, ठेले और जूस निकालने वाली मशीनें जल गयी. आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया है. अन्य दिनों की तरह देर शाम सभी दुकानदार अपनी दुकान को कपड़े से ढंक कर अपने-अपने आवास चले गये थे. मेन रोड से गुजर रहे किसी ने फोन कर जारंगडीह में रह रहे फल दुकानदार सुभाष प्रसाद वर्णवाल एवं विनोद वर्णवाल को आग लगने की जानकारी दी. दोनों घटनास्थल पहुंचे तब तक सब सामान जल गये थे. सुभाष प्रसाद वर्णवाल के लगभग दो लाख रुपये के फल, एक जूस मशीन, दो ठेला, एक साइकिल और संतोष वर्णवाल के लगभग दो लाख रुपये के फल, एक जूस मशीन, एक ठेला जल गये. कथारा के दिनेश कुमार, विनोद वर्णवाल और बिरजू कुमार की दुकानें भी जल गयी, लेकिन इन दुकानों में फल नहीं था. तीनों का ठेला, प्लास्टिक क्रेट आदि सामान जलकर गये. ये तीनों दुकानदार अपने गांव हुए थे. इधर, सुबह सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे. आग लगने का कारण किसी ने शॉर्ट सर्किट तो किसी ने बारातियों द्वारा की गयी आतिशबाजी को बताया. दुश्मनी से घटना अंजाम दिये जाने की बात भी सामने आ रही है. फल दुकानों के पीछे से गुजरे ओवर हेड एयरटेल, सीटी केबुल तार भी जल गया. एक घंटे बाद कंपनी के कर्मचारियों द्वारा इसकी मरम्मत करायी गयी. स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और पड़ताल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है