स्कूटी की बैट्री के धमाके से शोरूम में लगी आग, आठ गाड़ियां राख
सिटी सेंटर सेक्टर चार की घटना, आसपास से जुटे युवाओं की टोली ने आग पर पाया काबू, बीएसएल के दो फायर बिग्रेड वाहन ने पहुंचायी राहत
बोकारो. सेक्टर चार सिटी सेंटर (जेबी-14) स्थित स्कूटी के शो रूम में सोमवार को अपराह्न लगभग तीन बजे एक स्कूटी की बैट्री में धमाका हुआ. इसके बाद अचानक शो रूम में आग लग गयी. इसके बाद एक-एक कर सभी स्कूटी जलने लगी. लगातार धमाका होने के कारण आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया. जब तक किसी को कुछ समझ में आता शो रूम में लगी आग भवन के ऊपरी तल्ले की ओर धू-धू कर उठने लगी. सूचना पाकर सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार व बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास बल के साथ पहुंचे. बीएसएल फायर बिग्रेड को सूचना दी. फायर बिग्रेड सहित आसपास के युवाओं ने आग पर काबू पाया. लगभग डेढ घंटे तक आग लगी रही. शो-रूम में रखी आठ बैट्री स्कूटी सहित फर्नीचर जलकर राख हो गयी. दो स्कूटी को बचाने में कामयाबी मिली, जबकि पास में रखा एक बाइक का कुछ पार्टस पिघल गया. शो रूम के मालिक संजीव कुमार के अनुसार अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है. आकलन किया जा रहा है. शो रूम के आसपास जमा युवकों की टोली ने पास में पड़े पानी की टंकी से पानी निकाल कर आग को काबू में करने में जुट गये. आग दूसरी बिल्डिंग की ओर बढ़ रही थी. इसे देखकर लगातार युवाओं ने बाल्टी से पानी फेंक कर आग पर काबू पाया. अन्यथा किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. आग की लपट धीमी पड़ते ही बीएसएल के दो फायर बिग्रेड वाहन पहुंचे. जवानों ने पानी का बौछार कर धीमी लपटों को काबू में किया. देर तक लोगों की भीड जुटी रही.
शो रूम के ऊपर है हॉस्टल, विद्यार्थियाें ने भागकर बचायी जान
सिटी सेंटर में अगलगी की घटना समय रहते काबू में नहीं आती, तो बड़े हादसे का रूप ले ले सकती थी. इस बिल्डिंग के ऊपर में विद्यार्थियों का हॉस्टल था, जिसमें 10 से 12 विद्यार्थी रहते हैं. घटना के बाद उन्हें आभास हो गया कि स्थिति भयावह हो सकती है. ऐसे में समय रहते विद्यार्थी सीढ़ी के रास्ते तुरंत नीचे आ गए और खुद को सुरक्षित कर लिया. आग लगी की घटना पर काबू पालने के बाद सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद बताया कि ऊपरी तल पर रहने वाले सभी विद्यार्थी सुरक्षित हैं. समय रहते हुए खुद से नीचे आ गये थे. कहीं किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है.किसी जान को नुकसान नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों व जवानों की टीम पहुंची. फायर बिग्रेड को फोन कर बुलाया गया. घटना में किसी जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. शो रूम के मालिक जले सामान का आकलन कर रहे है. स्थानीय युवाओं ने साहस भरा काम किया है. सभी बधाई के पात्र है.आलोक रंजन,
सिटी डीएसपी, बोकारोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है