Bokaro News : बोकारो एसपी ऑफिस के नीचे पुराने रिकॉर्ड रूम में लगी आग
Bokaro News : बोकारो एसपी ऑफिस के नीचे आर्म्स सेक्शन के बगल में एक पुराने रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई.
बोकारो. बोकारो एसपी ऑफिस के नीचे आर्म्स सेक्शन के बगल में एक पुराने रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पर अग्नि समन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया. लेकिन, जिस वक्त आग लगी उस वक्त बिजली नहीं थी. ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना नहीं के बराबर है. अब यह जांच का विषय है की आग कैसे लगी. रिकॉर्ड रूम में कई पुराने कागजात,फाइल कुर्सी टेबल और सामान रखे हुए थे. कई कागजात के जल जाने की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि, मामले पर अधिकारी बोलने से बचते नजर आए. आग लगने की घटना के बाद बोकारो स्टील सिटी थाना की पुलिस भी पहुंची है और जांच करने की बात कह रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है