झारखंड: वेयरहाउस में लगी आग, करीब 50 लाख रुपये का सामान जलकर खाक, आग पर काबू पाने में लगे 3 घंटे
आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी. अग्निशमन विभाग के अधिकारी की मानें तो आग पर काबू पाने में 3 घंटे का वक्त लगा. अगलगी की घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया.
बोकारो, मुकेश झा. झारखंड के बोकारो के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के प्रतीक इंटरप्राइजेज के वेयरहाउस में अचानक आग लगने से लगभग 50 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. प्रतीक इंटरप्राइजेज द्वारा बोकारो में जियो फाइबर का काम किया जा रहा है. अगलगी की घटना के बाद झारखंड अग्निशमन सेवा और बोकारो स्टील फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग की लपटें काफी तेज थीं. इस हादसे से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पूरी तरह से रोड जाम हो गया था. धुआं से सड़क पर अंधेरा छा गया था.
3 घंटे में आग पर पाया काबू
आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अग्निशमन विभाग के अधिकारी की मानें तो आग पर काबू पाने में 3 घंटे का वक्त लगा. अगलगी की घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि आग की लपटें काफी तेज थीं.
कचरे के डंप में आग लगाने से हुई घटना
प्रतीक इंटरप्राइजेज के पार्टनर राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के मालिक संतोष कुमार हैं. इस वेयरहाउस में जियो फाइबर के काम आने वाला, डक, वायर, ट्रैक्टर, कंप्रेशर मशीन, ट्रॉली बाइक सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि बगल में एक कचरे का डंप है. इसमें आज सफाई कर्मियों के द्वारा आग लगायी गयी थी. उसी की चिनगारी वेयरहाउस में घुसी और आग लग गयी.