बीएसएल सहित बोकारो स्टील सिटी की अग्निशमन क्षमता होगी सुदृढ़

बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य अग्निशमन विभाग में 10 नये वाटर सह फोम टेंडर शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:52 PM

बोकारो. राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकता के लिए 14 से 20 अप्रैल तक मनाये जाने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य अग्निशमन विभाग में 10 नये वाटर सह फोम टेंडर को औपचारिक रूप से शामिल किया गया. श्री तिवारी ने कहा कि अग्निशमन विभाग में 10 नए वाटर सह फोम टेंडर के शामिल होने से बोकारो स्टील प्लांट के अलावा बोकारो स्टील सिटी की अग्निशमन क्षमता सुदृढ़ होगी. उन्होंने अग्नि सुरक्षा में जागरूकता के लिए 14 से 20 अप्रैल तक मनाये जाने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अग्निशमन शाखा को बधाई देते हुए आनेवाले गर्मी के मौसम में और सजग रहने के लिए कहा. संचालन सहायक महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवा) कुमार रजनीश व सहायक कमांडेंट (सीआईएसएफ) मनोज चौहान ने किया. इनकी रही उपस्थिति : मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) पीके बैसाखिया, सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा बीके सरतापे, मुख्य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम, मैकेनिकल वीके सिंह, कमांडेंट (सीआइएसएफ) नितिन त्यागी के साथ अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version