इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका, आग पर काबू पाने में जुटीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
बोकारो (मुकेश झा) : बोकारो जिले के चास बाइपास स्थित भलोटिया गली में श्रीराम सेल्स इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आज शुक्रवार सुबह आठ से नौ बजे के बीच अचानक आग लग गयी. जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना दी जाती, तब तक आग ने भयानक रूप ले लिया. इससे लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है.
बोकारो (मुकेश झा) : बोकारो जिले के चास बाइपास स्थित भलोटिया गली में श्रीराम सेल्स इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आज शुक्रवार सुबह आठ से नौ बजे के बीच अचानक आग लग गयी. जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना दी जाती, तब तक आग ने भयानक रूप ले लिया. इससे लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि सुबह लोगों ने श्रीराम सेल्स के ऊपरी फ्लोर पर धुआं निकलते देखा. जब तक इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी जाती, आग ने विकराल रूप ले लिया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया, तो आग की चपेट में तीन से चार मार्केट आ सकते हैं.
श्रीराम सेल्स के जिस फ्लोर पर आग लगी है, वहां इलेक्ट्रॉनिक आइटम रखे हुए हैं. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग पर काबू पाए जाने के बाद नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके पर मौजूद पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम के मुताबिक, आग पर काबू पा लेने के बाद इस संबंध में जानकारी मिल पायेगी
Also Read: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, झारखंड के नक्सल प्रभावित पलामू जिले से चार लैंड माइंस बरामद
जानकारी के मुताबिक, श्रीराम सेल्स में सात साल पहले भी आग लगी थी. उस वक्त लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए थे. उस वक्त आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया था.
Also Read: Good News : हेमंत सोरेन सरकार की नयी सौगात, राशन कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन
Posted By : Guru Swarup Mishra