कसमार.
कसमार प्रखंड के जंगलों में अगलगी की समस्या बनी हुई है. कोई एक जंगल में जब तक आग बुझाई जाती है, तब तक किसी दूसरे जंगल में आज की लपटें फैल जा रही है. ताजा मामला प्रखंड की मुरहुलसूदी पंचायत के पाड़ी जंगल का है. पाड़ी जंगल के एक बड़े हिस्से में आग लग गई है और उसकी लपटें तेजी से फैल रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले ही इस जंगल में आग लग गयी थी, जिसे ग्रामीणों ने बुझा दिया था, लेकिन कुछ जगहों पर आग को पूर्णतः बुझाने में सफलता नहीं मिली थी. वह आग पुनः दहक उठी और जंगल में तेजी से फैलने लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गयी है. आग बुझाने के लिए सहयोग मांगा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि जंगलों में अगलगी के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. हालांकि जंगल को आग से बचाने के लिए ग्रामीण लगातार सजग हैं और इसके लिए पिछले महीने अभियान भी चलाया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी से काफी पेड़-पौधे और जीव-जंतु झुलस कर नष्ट हो गये हैं. अगर उसे जल्द नहीं रोका गया तो उसका फैलाव दूसरे जंगलों में भी हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है