कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी तीन नंबर स्लरी पौंड मार्ग के नीचे पिछले लगभग एक माह से रिजेक्ट कोयला में लगी आग बुझी नहीं है. स्थिति भयावह होती जा रही है. प्रबंधन द्वारा टैंकर से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वह असफल साबित हो रहा है. आग के कारण मार्ग कभी भी धंस सकता है. दूसरी ओर मार्ग से सटे तीन नंबर पौंड में जमा हजारों टन स्लरी कोल दामोदर नदी में बह जाने की आशंका है. मामले पर पीओ विजय कुमार ने कहा कि कथारा वाशरी में अपना वाटर टैंकर उपलब्ध नहीं है. कथारा कोलियरी के वाटर टैंकर पर निर्भर रहना पड़ता है. इसके कारण आग पर काबू पाने में थोड़ी देरी हो रही है. फिर भी जल्द ही आग पर काबू पा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है