महिलाओं और विद्यार्थियों को आग से बचाव की दी गयी जानकारी

महिलाओं और विद्यार्थियों को आग से बचाव की दी गयी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 12:14 AM

बोकारो थर्मल. राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत बोकारो थर्मल स्थित सीआइएसएफ कैंप में रविवार की रात को सीआइएसएफ अधिकारियों व जवानों के परिवारों की महिलाओं को आग से बचाव को लेकर जागरूकता किया गया. सीआइएसएफ फायर के निरीक्षक अनिल कुमार ने किचन में खाना बनाते समय आग लगने की घटना से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया. महिलाओं एवं बच्चों के लिए संबंधित विषय पर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. शिविर में महिलाओं की संस्था संरक्षिका की अध्यक्ष सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया. आयोजन में निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून सहित उपनि चंद्र भान सिंह, केबीएस राव, लघुत्तम, किरण देवी, योगेंद्र सिंह का योगदान रहा. बोकारो थर्मल डीवीसी सीआइएसएफ यूनिट की अग्निशमन शाखा की ओर से सोमवार को संत पॉल माॅडर्न स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को अग्नि दुर्घटना रोकने एवं उससे बचाव का प्रशिक्षण दिया गया. फायर के निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक चंद्र भान सिंह व उनकी टीम द्वारा डेमो भी दिखाया गया. विद्यार्थियों के लिए चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्राचार्य स्वाति प्रियंका ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर केसीएस राव, लघुत्तम, किरण देवी, योगेंद्र सिंह सहित शिक्षक देवेंद्र प्रसाद यादव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version