समर कैंप में बच्चों को दी गयी आग से बचाव की जानकारी
समर कैंप में बच्चों को दी गयी आग से बचाव की जानकारी
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब फुटबॉल मैदान में प्रतिभा खोज युवा क्लब द्वारा आयोजित समर कैंप में शामिल स्कूली बच्चों व एथलीटों को सोमवार को डीवीसी सीआइएसएफ फायर के अधिकारियों एवं जवानों ने आग से बचाव की जानकारी दी. निरीक्षक अनिल कुमार, अवर निरीक्षक चंद्रभान सिंह ने आग बुझाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डेमो भी दिखाया गया. मौके पर सउनि अग्नि हिरेन बोरा, एसके चौधरी, हेड कांस्टेबल एएन खान, किरण कुमार, कैंप के कोच शिबू प्रजापति, संदीप कुमार, सागर कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार यादव, विकास पासवान, राजू प्रजापति, मिथिलेश प्रजापति, दिलीप प्रजापति, सोनल कुमारी, कुमकुम कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है