रंगदारी के लिए चास में बिल्डर के आवास पर फायरिंग, प्राथमिकी दर्ज

तारानगर कॉलोनी की घटना : पुलिस ने बरामद किये तीन खोखा व एक जिंदा गोली

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:06 PM

बोकारो.

चास थानांतर्गत तारानगर कॉलोनी में बिल्डर विनोद सिंह के आवास पर अपराधियों ने शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे तीन राउंड फायरिंग की और गाली-गलौज करते हुए फरार हो गये. घटना की सूचना विनोद सिंह ने चास थाना इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम को दूरभाष पर दी. इंस्पेक्टर के निर्देश पर चास पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच-पड़ताल के दौरान घटनास्थल से तीन खोखा व एक जीवित कारतूस बरामद किये गये. शनिवार को बिल्डर ने चास थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार विनोद सिंह के घर के बाहर रात्रि लगभग 12 बजे अचानक किसी ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद एक के बाद एक तीन बार फायरिंग की गयी. जब तक घरवाले कुछ समझ पाते, बाइक स्टार्ट कर जाने की आवाज सुनाई पड़ी. सूचना पर पुलिस आयी. घरवाले बाहर निकले, तो देखा कि दीवार पर एक गोली का निशान है. शनिवार की सुबह चास थाना की एक टीम स्थल पर पहुंची. आवास के समीप लगी सीसीटीवी को चेक किया, तो पता चला कि खराब है. आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी.

जमीन पर काम करने के एवज में अपराधियों ने मांगे 50 लाख

विनोद सिंह ने प्राथमिकी में कहा है कि गोली चलानेवालों ने जमीन पर काम कराने के एवज में 50 लाख रुपये की मांग की है. अपराधी धमकी देते हुए गये हैं कि अभी घर पर ही गोली चलायी है. 50 लाख नहीं मिला, तो अब शरीर पर गोली चलायेंगे. श्री सिंह ने कहा है कि इसके पूर्व जिस जमीन पर काम चल रहा था. वहीं पास के ही एक जमीन पर काम करा रहे बिल्डर चीरा चास निवासी राजीव रंजन सिंह के शागिर्द शहबाज, बाबू खान, मिथिलेश चौधरी, भीम पासवान, सुजीत कुमार व अन्य लड़कों ने मेरी साइट पर आकर काम करा रहे मेरे कर्मचारियों के साथ मारपीट व गाली-गलौज की. जमीन पर काम नहीं करने की धमकी दी थी. कर्मचारियों पर गोली भी चलायी थी. इसकी सूचना 18 मार्च व 24 मार्च को पिंड्राजोरा थाना में लिखित रूप से दी गयी है. 19 अप्रैल की घटना राजीव रंजन सिंह द्वारा करायी गयी है.

जांच शुरू, अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार

इंस्पेक्टर खुर्शीद ने बताया कि दो या दो से अधिक अपराधी हो सकते है. जांच शुरू कर दी गयी है. अपराधियों को जल्द गिफ्तार कर लिया जायेगा. सभी एंगल से जांच शुरू कर दिया गया है. घटना को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है.

Next Article

Exit mobile version