फुसरो बाजार में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े फायरिंग

फुसरो बाजार में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े फायरिंग

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 12:39 AM

फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो मुख्य बाजार में बुधवार की सुबह ज्ञान ज्वेलरी (आभूषण दुकान) पर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना के बाद व्यवसायियों में रोष दिखा. चिलचिलाती गर्मी के बाद भी आंदोलन पर उतरे और रोड जाम कर दिया. जाम के कारण मार्ग पर भारी वाहनों की कतारें लग गयी. बेरमो एसडीपीओ वशिष्ट नारायण सिंह, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह व सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने कहा कि एसपी से वार्ता व ठोस आश्वासन के बाद ही जाम हटाया जायेगा. व्यवसायियों के समर्थन में गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, भाजपा नेता मधुसूदन सिंह, जगरनाथ राम, कृष्ण कुमार, अर्चना सिंह, आजसू नेता संतोष कुमार महतो, दीपक महतो, झामुमो नेता भोलू खान, दीपक महतो आदि पहुंचे थे. आंदोलन में युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार, राकेश कुमार, संरक्षक मो कलाम खान, जावेद खान, टुनटुन तिवारी, रमेश स्वर्णकार, मुन्ना सिंह, भोला सोनी, सलीम जावेद, रोहित मित्तल, प्रवीण अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, सुशांत राइका, दिनेश सिंह, अशोक मिश्रा, सुमित सिंह, रंजीत कुमार, दीपक महतो, सिकंदर ठाकुर, अनिल कुमार, श्रीकांत सिंह यादव, शशि सिंह, विवेक चौरसिया, मिथिलेश कुमार, नेमीचंद गोयल, राजेश सिंह, संतोष भगत, राजेंद्र गोयल, हाशिम अंसारी, विनय बरनवाल, पवन शर्मा, कुल्ला राव, रामू दिगार आदि शामिल थे. फुसरो के कई व्यवसायियों को मिल चुकी है धमकी

17 मई को मोती अलंकार ज्वेलर्स में हुई फायरिंग की घटना के बाद फुसरो के आधा दर्जन से अधिक व्यवसायियों को मैसेज और कॉल कर धमकी दी गयी है. इसमें फुसरो के कई चर्चित व्यवसायी भी शामिल हैं. इससे व्यवसायियों में भय का माहौल है.

चार साल पहले भी फुसरो में व्यवसायी पर चली थी गोली

फुसरो बाजार स्थित महतो मार्केट में चार साल पहले भी एक स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इस घटना का अभी तक पुलिस उद्भेदन नहीं कर सकी है. यह घटना पांच अगस्त 2020 को हुई थी. गायत्री ज्वेलर्स के मालिक शर्मा कॉलोनी निवासी बैकुंठ साव के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सोनी को अपराधियों ने एक गोली पैर में मार दी थी. अपराधी लूटपाट की मंशा से आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version