इवीएम-वीवीपैट की प्रथम स्तरीय चेकिंग शुरू

डीइओ ने एफएलसी का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 12:50 AM

संवाददाता, बोकारो.

विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को इवीएम वेयर हाउस में भंडारित इवीएम व वीवीपैट का प्रथम स्तर चेकिंग (एफएलसी) कार्य शुरू हुआ. वेयर हाउस में इवीएम-वीवीपैट का विभाग की ओर से प्रतिनियुक्त इसीआइएल के इंजीनियर्स ने एफएलसी का काम शुरू किया. इसे लेकर इसीआइएल इंजीनियर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मेंइवीएम वेयर हाउस को खोला गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) विजया जाधव ने एफएलसी कार्य का जायजा लिया. उन्होंने इस कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारियों-कर्मियों को आयोग की ओर से जारी किये गये स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसिजर का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. संबंधित इंजीनियर, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम चंद कुमार व एफएलसी सुपरवाइजर पीयूष को जरूरी दिशा- निर्देश दिया. डीइओ श्रीमती जाधव ने अधिकारियों व कर्मचारियों को इवीएम की सुरक्षा के दृष्टिगत वेयरहाउस में प्रथम स्तर चेकिंग में पूरी सतर्कता बरतने की बात कही. डीइओ ने कहा : यह काम पूरी पारदर्शिता व सुरक्षा के बीच करें. मशीन के नंबर का सही तरीके से मिलान कर इवीएम को बॉक्स में रखें.

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार होगा कर्मियों का डाटा बेस :

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीडीसी सह वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग गिरजा शंकर प्रसाद ने विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर गठित कार्मिक कोषांग की बैठक की. कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने, कर्मियों की उपलब्धता व कर्मियों की आवश्यकता सहित कई बिंदु पर चर्चा हुई. डीडीसी श्री प्रसाद ने कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता शालिनी खालखो को डाटा बेस के आधार पर सभी कार्यालय से कर्मियों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया. कार्यालय से छूटे कर्मी, सेवानिवृत्त हुए हैं या स्थानांतरित कमिर्यों का डाटा संबंधित कार्यालय से सत्यापन के बाद अपडेट करने का निर्देश दिया गया. मौके पर जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी धनंजय कुमार समेत कोषांग के अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version